अब 15 मिनट से ज़्यदा काम करने पर भी मिलेगा पैसा – सरकार ने उठाया बड़ा कदम जानिए – नई लेबर लॉ
इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है सर्कार के बनाये New Labour laws की। बने रहए हमारे साथ अंत तक।
Introduction
New Labour law के अनुकूल अब तय समय से ज़्यदा अर्थात तय समय से 15 मिनट ज़्यादा काम करने पर मिलेगा ओवरटाइम का पैसा। कंपनी को इसके लिए अपने एम्प्लाइज को पेय करना पड़ेगा।
श्रम मंत्रालय अगले साल New Labour law को इम्प्लीमेंट करने की तैयारी में जुटी है। सरकार इसको फिनॉइज़ करने का परीक्षण क्र रही है।
सरकार नए श्रम कानूनों (New Labour Laws) को लेकर पैदा हुई शंकाओं को दूर करने की भी कोशिश कर रही है।
15 मिनट ज़्यादा काम करने को खा जायेगा ओवरटाइम
New Labour Law के अनुकूल अब ओवरटाइम की मौजूदा समय सीमा में बदलाव किआ है और तय घंटों से 15 मिनट भी ज्यादा काम करने पर ओवरटाइम माना जाएगा।
इसके तहत कंपनी अपने कर्मचारियों को भुगतान देगी।इसका मतलब यदि आप अपनी तय काम सीमा से 10 या 15 मिनट भी ज़यादा काम करेंगे तो इसके लिए कंपनी आपको अब पेय भी करेगी।
पहले ये समय सीमा आधे घंटे की थी पुराने रूल्स के मुताबिक।
यह भी जान ले
यह प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरी होजायेगी।
इस मामले से जुड़े लेबर लॉ अधिकारी ने नए श्रम कानूनों (New Labour Laws) को लेकर सभी हितधारकों से विचार-विमर्श कर लिया है और इस महीने के आखिर तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा.इसके बाद नियमों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।