LIC का नया पेंशन प्लान – अब हर महीने मिलेगा पैसा
Table of Contents
जी है अब आपको भी मिल सकता है ज़िंदगी भर पैसा LIC का नया पेंशन प्लान , अगर है तो बने रहिये हमारे साथ अंत तक।
इंट्रोडक्शन
LIC देने जा रही है नई पेंशन प्लान के तहत हर महीने 4957Rupee हर महीना। जी हां घर बैठे पाए 4957Rupee हर महीने।
देश की से बड़ी बिमा कंपनी LIC की ख़ास स्कीम में आप केवल एक बार पैसे देने पर मिलेगी घर बैठे पेंशन।
हम आपको बतादे की यह एक पेंशन स्कीम है जिसमे आपको हर महीने घर बैठे तय पेंशन मिलती रहेगी।
तो आइये जानते है इस स्कीम को डिटेल में।
प्लान किसके लिए
LIC की जीवन अक्षय पालिसी हर किसी के लिए नहीं है इसके कुछ नियम है।
पहला नियम इस पालिसी में निवेश के लिए आपकी आयु 30 से 85 वर्ष तक की होनी ही चाहिए।
इस प्लान में आपको एनुअल पेंशन १२ ०००० रुपया भी मिल सकती है।
इन्वेस्टमेंट लिमिट
इस प्लान में आपको जो भी पेंशन मिलेगी उस पर धरा 80 सी के अनुकूल टैक्स लगेगा।
इस प्लान में आप काम से काम एक लाख रुपया का इन्वेस्टमेंट कर सकती हो।
इसमें मैक्सिमम इंवेटमेंट लिमिट कोई भी नहीं है।
पालिसी के कुछ महीने बाद आप इस पर लोन भी ले सकते है।
पेंशन के लिए ओप्तिओंस भी चूस करे
इस पेंशन प्लान में आप कैसे पेंशन लेना चाहते है उसके लिए भी यह 4 ऑप्शन दिए हुए होते है , आप चाहे तो एनुअल ,सेमि-एनुअल , क्वार्टरली ,मासिकल चूस क्र सकते है।
कितना होगा प्रीमियम
अगर आपकी आयु 59 वर्षीय है तो आपको 814400 रुपया का प्रीमियम देना होगा। विल्कल्प A चुन ने पर आपकी मासिक पेंशन शुरू होजायेगी।
आप वार्षिक आधार पर 61880 रुपया , छमाही आधार पर 30300 रुपया , तिमाही आधार पर 14980 रूपया और मासिक आधार पर 4957 रुपिय की पेंशन पा सकेंगे।
ALSO READ -PETROL AND DIESEL PRICES CONTINUES TO RISE