जानिए क्या बोलते है रवि किशन जी कोरोना के ऊपर
Table of Contents
हाल ही में कोरोना काल में रवि ने हाथ जोड़ते हुए पब्लिक से निवेदन करते हुए कहा की खतरा अभी टाला नहीं है , कृपया कर सब घर पर ही रहे। उन्होंने यह भी कहा की घर रहकर सदा खाना खाये दाल रोटी हमारे साँसे बहुत कीमती है और ये चलती रहनी चाहिए। वह बोले की ये तूफ़ान जैसे अभी गुज़रा ही है ये एक चेतावनी है।
भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर के सांसद ” रवि किशन ” काफी लम्बे समय से ज़रूरतमंदो की मदद करने में जुटे है। इन्होने 2020 में कोरोना के चलते लोगों को राशन बनता और साथ ही अन्य कई मदद पहुंचाई। इस साम्य वे रिलीफ वर्क में लगे हुए है।
आजतक में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया की उन्होंने बच्चों के लिए पहले से ही कोविद वार्ड बनवालिए थे। आजतक के ख़ास बात चीत में उन्होंने यह भी बतया की कोरोना अभी भी गया नहीं है और सावधानी बरतनी ही पड़ेगी।
आगे की बात चीत में उन्होंने यह भी बताया की ” उनके क्षेत्र गोरखपुर में योगी जी के नेत्र्तव में बहुत काम हुआ है , उन्होंने यह भी खा की वे बता नहीं सकते ही कोरोना काल में उन्होंने कितने मरीजों की मदद की है , वह बोले यह बहुत भयंकर था कभी किसी ने नहीं सोचा होगा के कभी ऐसा दिन भी आएगा और सारा देश एक साथ बीमार पढ़ जायेगा दवाओं और खासकर के ऑक्सीजन की कमी पड़ने लगेगी। आगे वे बताते है की ” सेंट्रल गवर्नमेंट ने उनके क्षेत्र में 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुँचाया। आगे वे बताते है की अब कई दिनों तक गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने वाली और वे इसके लिए पियूष गोयल जी और योगी जी का धन्यवाद करते है।\

लापरवाही ही बानी बिगड़ते हालत की वजह
रवि किशन ने कहा की किसी को यह बिलकुल अंदाज़ा नहीं था की कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक होगी और इसके लिए आप और हम ही जिमीदार है , हमने ही कोरोना को हलके में लिआ और बिना मास्क के इधर उधर घूमे , सावहनी बरतने में भी लापरवाही की।
Also Read – The Third wave of Coronavirus
उन्होंने आगे यह भी खा की दूसरे देशो में सावधानी बरतने के कारन ही आज वे कोरोना को हरा कर बिना मास्क के है लेकिन हमने लापरवाही बरती। अब अनुमान लगाया जा रहा है की तीसरी लहर कोरोना की बच्चों के लिए घातक होगी इसलिए हमने पहले ही अपने अस्पतालों में बच्चों के लिए बिस्तर लगवादिये है।