ITI Full Form In Hindi – हेलो दोस्तों कैसे है औ सब , तो चलिए शुरू करते है , आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है ” ITI Full Form In Hindi ” , “आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है “ऐसा इसलिए भी क्युकी लोगो बेहद कंफ्यूज रहते है ITI और IIT तो सिर्फ आपके लिए हम लेकर आये है ” ITI Full Form In Hindi ” और इतना ही नहीं आपको हम बतायेगे ITI क्यों किआ जाता है , ITI करने के फायदे , ITI कौन लोग कर सकते है और बहुत कुछ।
कंटेंट ओवरव्यू
Table of Contents
1 | ITI Full Form In Hindi। आईटीआई फुल फॉर्म इन हिंदी |
2 | ITI Course duration । ITI का कोर्स duration |
3 | ITI में क्या पढ़ते है |
4 | आईटीआई एडमिशन के टाइम पर ज़रूरी डाक्यूमेंट्स कौनसे है |
5 | ITI salary। आईटीआई करने पर कितनी सैलरी मिलती है |
6 | ITI करने के फायदे। Benefits of ITI in hindi |
7 | ITI कोर्स करने में कितना खर्च होता है |
8 | लोकप्रिय आईटीआई पाठ्यक्रम |
9 | आईटीआई करने के बाद नौकरी कैसे करे |
10 | कन्क्लूसिओं |
ITI Full Form In Hindi । आईटीआई फुल फॉर्म इन हिंदी
ITI का full form hai ” Industrial Training Institute ” या इससे आप हिंदी में ” औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ” भी कह सकते है वही कुछ लोग तो इसको ” Junior Polytechnic institute ” के नाम से भी जानते है।
ITI वो शिक्षा संस्था है झा बच्चों को इंडस्ट्री के लिए स्किल्ड बनाया जाता है ताकि पढाई पूरी होने पर वे सही तरह से अपनी स्किल्स का इस्तेमाल कर नौकरी में पैसे कमा सके।
देखा जाये तो ITI प्रैक्टिकल ऍप्लिकेशन्स पर ज़्यादा ध्यान देती है थेरोई से ज़्यादा महत्त्व प्रैक्टिकल पर दिए जाता है।
ITI Course duration । ITI का कोर्स duration
आईटीआई में अलग अलग ट्रेड के अनुसान कोर्स करवाए जाते है। कुछ आईटीआई कोर्स की duration 6 महीने से लेकर 2 साल तक होती है। ये सब छात्र पर निर्भर करता है की वे कौनसा ट्रेड को पढ़ना चाहते है।
ITI में क्या पढ़ते है
इस कोर्स में छात्र पर ट्रेनिंग द्वारा उनकी स्किल्स पर ध्यान दिया जाता है जिससे उन्हें इंडस्ट्री में काम करने पर आसानी हो। इस एक मात्र कारन की वजहसे इस कोर्स में छात्रों पर प्रैक्टिकल ज़्यादा करवाया जाता है थ्योरी के मुकाबले जिससे छात्र की स्किल्स एनहान्स हो और साथ ही उससे एक्सपीरियंस भी मिल जाये। आईटीआई सिर्फ लड़को के लिए ही नहीं बल्कि लड़कियां भी इसे कर सकती है जैसे की वे हेल्थ केयर और स्किन केयर इत्यादि में जा सकती है।
आईटीआई एडमिशन के टाइम पर ज़रूरी डाक्यूमेंट्स कौनसे है
8 / 10 / 12 की एग्जामिनेशन मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट
एंट्रेंस एडमिट कार्ड
domicile
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
केटेगरी सर्टिफिकेट ( If applicable )
आइडेंटिटी प्रूफ – वोटर ईद कार्ड , आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस
रिलेवेंट डाक्यूमेंट्स जैसे की पासपोर्ट साइज फोटोस निर्देशानुसार।
ITI Salary । आईटीआई करने पर कितनी सैलरी मिलती है
ITI पास करने के बाद शुरआत में जो सैलरी मिलती है वो करीब 10 से 13 हज़ार के आस पास होती है हलाकि ये कोई एक्सएक्ट अमाउंट कहना गलत होगा क्युकी यह आपके ट्रेड पर भी निर्भर करेगा की अपने कौनसे ट्रेड में पढ़ाई पूरी करी है साथ ही यदि आपके पास पहली से कोई एक्सपीरियंस हुआ तो आपकी सैलरी भी ज़्यादा होगी।
ITI करने के फायदे। Benefits of ITI in hindi
आईटीआई करना चाहते है तो आप आठवीं के बाद भी इससे कर सकते है।
किताबी ज्ञान की आवश्यकता होनी ज़रूरी नहीं है।
बहुत से सरकारी कॉलेज में आप ITI मुफ्त में भी कर सकते है।
इसमें आपको प्रैक्टिकल ज़्यादा करवाए जाते है जिससे बच्चों की स्किल्स शार्प होती है।
ITI कोर्स करने में कितना खर्च होता है
यदि बात करे सरकारी कॉलेज की तो वह फीस न के बराबर होती है या बहुत से केस में तो मुफ्त में भी होजाती है , यदि नंबर अच्छे अंक न ए तो प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते है जिसकी फीस 20 हज़ार से 30 हज़ार के बीच होगी और कई बार कॉलेज पर भी निर्भर करेगा।
लोकप्रिय आईटीआई पाठ्यक्रम
1.Fitter
2.Turner
3.Moulder
4.Plumber
5.Wireman
6.Machinist
7.Carpenter
8.Electrician
9.Book Binder
10.Foundry Man
11.Pattern Maker
12.Draughtsman
13.Painter General
14.Mechanic Diesel
15.Architectural Ship
16.Hair And Skin Care
17.Advanced Welding
18.Tool And Die Maker
19.Sheet Metal Worker
20.Network Technician
21.Stenography English
22.Electrical Maintenance
23.Baker And Confectioner
24. Welder Gas And Electric
25.Draughtsman Mechanical
26. Mason Building Constructor
27. Mechanic Computer Hardware
28.Advanced And Tool Die Making
29.Mechanic Machine Tools Maintenance
30.Computer Technician
आईटीआई करने के बाद नौकरी कैसे करे
आईटीआई करने के बाद नौकरी के लिए आप सरकारी नौकरी जो आईटीआई के लिए नियुक्त की जाती है उसकी नोटिफकेशन चेक कर सकते है , साथ ही आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे की naukri.com , Indeed , Monster , Shine इत्यादि भी चेक कर सकते है।
Conclusion
आज में आईटीआई से जुडी साडी बातें यह बतादि है जिससे में आशा करती हु की आपको आपके सभी सवाल के जवाब मिल गए होंगे यदि फिर भी कुछ सवाल है तो कमेंट करके हमे ज़रूर लिखिए और में उसका सलूशन आपको रिप्लाई करके बताऊगी।
ITI FAQ
Question – आईटीआई में एडमिशन कैसे होता है?
Ans — आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको फॉर्म भरना होगा , मेरिट के बेसिस पर आपका सिलेक्शन होगा।
Question – आईटीआई कोर्स लड़कियां भी कर सकती है ?
Ans — जी हाँ ज़रूर आईटीआई कोर्स लड़कियां भी कर सकती है जैसे की हेल्थ केयर, स्किन केयर, कम्प्यूटर्स में।
Question -आईटीआई आप किस उम्र में कर सकते है ?
Ans — आईटीआई कोर्स आप 14 साल से लेकर 40 साल तक कभी भी कर सकते ह।
Question – आईटीआई के लिए कितनी पढाई चाहिए ?
Ans — इस कोर्स के लिए आपके पास 8th या फिर 10th का सर्टिफिकेट होना चजिये डिपेंड करता है की आप कोनसा कोर्स चुनते है।